देवी लक्ष्मी की कृपा

कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं
ब्रह्वाशिनं निष्ठुरवाक्य भाषिणम् l
सूर्योदये ह्यस्तमयेपि शायिनं
विमुञ्चति श्रीरपि चक्रपाणिम्  ll


 भावार्थ -- गंदे कपड़े पहननेवाले, दांत गंदे रखने वाले, ज्यादा खाने वाले, कड़वा बोलने वाले, सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोने वाले व्यक्ति को देवी लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती है l ऐसे लोगों को लक्ष्मी त्याग देती है l