भाकियू तोमर ने मुजफ्फरनगर में किया चक्का जाम,वाहनों की लगी लंबी लाइने


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा गन्ना मूल्य बढाने की मांग को लेकर चक्का जाम किए जाने के बाद भाकियू तोमर ने भी जिले की सड़कों पर अपनी ताकत का अहसास कराते हुए अनेक स्थानों पर चक्का जाम किया। गन्ना मूल्य बढाने और किसानों की अन्य मांगों को लेकर भकियू तोमर ने दर्जनों किसानों के साथ नेशनल हाइवे पर पहुँचकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान किसानों ने हाइवे पर गन्ने और पत्तियों की होली भी जलाई। उसके बाद भकियू तोमर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर धरने को समाप्त कर दिया था।


किसानों के धरने से हाइवे पर काफी लंबा वाहनों का जाम लग गया था। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। अपने तय कार्यक्रम अनुसार भकियू तोमर के ब्लाक अध्यक्ष विशाल अहलावत के नेतव में दर्जनों किसान नेशनल हाइवे पर पहचें जहा उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हाइवे पर बीच मे धरने पर बैठ गये। किसानों के धरने पर बैठते ही हाइवे पर वाहनों के पहिये जाम हो गये। धरने को संबोधित करते हुए विशाल अहलावत ने कहा कि प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों से आज किसान बर्बादी की और जा रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में एक बार भी गन्ने का भाव नही बढ़ाया और उल्टे किसानों की खादय और बिजली के बिलो में बढ़ोतरी की है। ये सरकार किसान हित की नही बल्कि बर्बादी की सरकार है। विशाल अहलावत ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस जिले में तीन तीन मंत्री होने के बावजूद किसानों को गन्ने का उचित भाव नहीं मिल रहा है। इस दौरान गन्ने और पत्तियों की होली भी जलाई तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही किसानों के धरने पर पहचें एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ठ को भकियू तोमर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम एक सात सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की गयी। किसानों को गन्ने का भाव 450 रुपये कुंतल किया जाये। किसानों पर गन्ने पत्ती जलाने पर होने वाले मुकदमो को समाप्त किया जाये। चीनी मिलों पर किसानों का रुका हुआ भुगतान जल्द से जल्द कराया जाये। शुगर मिलो और सेंटरो पर घटतौली को बंद कराया जाये। जिन किसानों पर पर्ची नही है। उनके खेतो में खड़े गन्नो का सर्वे कर पर्ची दी जाये और गन्ना माफियाओं पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाये आदि मांगो का ज्ञापन देकर समाधान की मांग की जिसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।


मोरना में भी चौधरी चरण सिंह चौक पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए गन्ने की होली जलाई इस मौके पर भारतीय किसान यनियन तोमर के जिला सचिव नवीन चौधरी ने कहा कि किसानों का अपमान व शोषण किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा किसान अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़ना जानता है इतिहास गवाह है कि जिस सरकार ने किसान के साथ अन्याय किया है वह सरकार दोबारा सत्ता में आने के लिए तरस गई है इस मौके पर सूरज चंद सैनी पूर्ण सिंह मनीष राठी धर्मवीर सिंह धर्मपाल राठी प्रेमपाल जयपाल सिंह मनवीर मोनू विसाल शर्मा उदेश पाल सिंह सचिन कुमार विनीत किरण कौशिक चंद्रपाल सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भोपा थाना प्रभारी एमएस गिल को ज्ञापन देकर गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल किए जाने की मांग की सरकार से की है वही ज्ञापन देकर गन्ना भुगतान ब्याज सहित सरकार दे आवारा पशुओं का इंतजाम करना चाहिए बिजली बिलों के सरचार्ज माफ करने की मांग की है।