कश्मीर के हिंदू मंदिर---


कुछ साल पहले 'हैदर' नाम की एक फिल्म आई थी। जिसके एक गाने 'बिस्मिल' में शाहिद कपूर ने शैतान का रोल किया है। इस गाने में वो एक खंडहर से बाहर निकल कर नाचता है जिसे शैतान के घर के रूप में दिखाया गया है। हममें से बहुत लोगों को पता नहीं होगा कि वो 'शैतान का घर' दरअसल मार्तंड सूर्य मंदिर है। इसे आठवीं शताब्दी में कश्मीर के राजा ललितादित्य ने बनवाया था। इस मंदिर से पूरी कश्मीर घाटी दिखाई देती है। देश में सूर्य के 3 प्राचीन मंदिर हैं। एक कोणार्क, दूसरा गुजरात और तीसरा ये। ये सभी हिंदुओं की पवित्र जगहें हैं। क्या किसी को लगता है कि डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने बिना सोचे-समझे या बिना जाने एक पवित्र मंदिर को 'शैतान का घर' दिखाया होगा? 
क्या वो किसी छोटी-मोटी मस्जिद या चर्च को शैतान के घर के तौर पर दिखाने की हिम्मत कर सकता है? 


मोदी सरकार ने कश्मीर में जिहादियों के हाथों अपवित्र किए गए 50 हजार मंदिरों के उद्धार का काम शुरू किया है। उम्मीद है एक दिन आएगा जब ऋषि-मुनियों की इस धरती पर फिर से सनातन धर्म का सूर्य चमकेगा और विशाल भारद्वाज जैसे शैतानों को अपने कर्मों की सज़ा मिलेगी।