महिलाओं को कमजोर ना समझें

एक औरत अपनी कुछ परेशानियों को लेकर एक बाबा के डेरे में पहुँची। बाबा ने सारी परेशानियों को बड़े गौर से सुना। फिर बोले बेटी... इसका हल निकल जायेगा, सब ठीक हो जायेगा। लेकिन इसके लिए कुछ खर्च आयेगा।


औरत ने पूछा :- कितना खर्च आयेगा?


बाबा:- तुमसे मैं ज्यादा तो नहीं ले सकता...लेकिन पुराणों के अनुसार हमारे कुल 33 करोड़ देवी देवता हैं, बस सबके नाम से एक-एक पैसा दान कर देना ।


(औरत ने मन ही मन कैलकुलेट किया तो बाबा के हिसाब से कुल खर्च 33 लाख रुपए आता था ) 


औरत भी चालाक थी।
उसने कहा ठीक है बाबाजी , आप बारी बारी से सबका नाम लेते जाईये , मैं एक-एक पैसा रखते जाऊँगी।


बाबा डेरे में अभी भी बेहोश हैं...


महिलाओं को कमजोर ना समझें... कई तो इनकी वजह से ही "बाबा" बने हैं...