पारिजात के फूल आपके जीवन से तनाव हटाकर खुशियां ही खुशियां भर सकने की ताकत रखते हैं पारिजात के ये अद्भुत फूल सिर्फ रात में ही खिलते हैं और सुबह होते-होते वे सब मुरझा जाते हैं। यह माना जाता है कि पारिजात के वृक्ष को छूने मात्र से ही व्यक्ति की थकान मिट जाती है।
जिस किसी भाई बहन को डिप्रेशन की शिकायत है इस पौधे को गमले में लगा कर अपने सिरहाने रखवा कर सोए। पूर्व या दक्षिण दिशा में सिर रखना। पंचगव्य घृत की दो-दो बूंद नाक में डाल लेना डिप्रेशन में बहुत आराम मिलेगा