प्रयागराज I समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक विजमा यादव की बेटी ज्योति यादव के शादी समारोह में गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे I यहां उन्होंने ज्योति यादव को आशीर्वाद दिया I इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSP Lohia) से गठबंधन पर कहा कि अभी बहुत समय है और 2022 में हम अकेले ही बनाएंगे सरकार साथ ही पूर्व सीएम ने यह कहकर अपनी मंशा साफ कर दी कि साल 2022 में वह बिना गठबंधन के ही सरकार बनाएंगे I
योगी सरकर पर निशाना साधा I
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि शिक्षा औऱ मेडिकल के क्षेत्र में बीजेपी अपने लाभ के लिए संस्थाओं को ख़राब कर रही है I वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेकर अखिलेश यादव बोले कि जिन मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री की कुर्सी छीन ली थी, आज़ उन्हीं का काम रोका ज़ा रहा है I महाराष्ट्र में सियासत पर अखिलेश बोले कि हमारी संख्या दो है I उन्होंने महाराष्ट्र में जल्द ही किसी गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया I
अखिलेश ने यूपी सरकार से सवाल पूछा कि प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हुईं क्या? नौजवानों को रोज़गार मिला क्या? उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक संकट है. बैंक डूब रहे हैं. इलाहाबाद बैंक को भाजपा के लोगों ने ख़त्म कर दिया. ऐसी आर्थिक मंदी आई है कि नौकरी, व्यापार और रोज़गार है ही नहीं. उन्होंने कहा कि एनआरसी लाने वालों से बोलें नौजवानों को नौकरी कब मिलेगी? किसानों का धान कब खरीदा जाएगा? देश के आर्थिक संकट पर ज़वाब कब देगी सरकार? जेएनयू फीस वृद्धि पर उन्होंने कहा कि गरीबों की और बेटियों की पढ़ाई मुफ्त होनी चाहिए I