गुड्डू हत्याकांड का 24 घंटे में हुआ खुलासा

मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने पंकज उर्फ गुड्डू हत्याकांड का 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया। पुलिस हत्या के आरोप में मृतक के सगे भाई और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। शराब पिलाने के बाद रस्सी से गला घोंट कर पंकज की हत्या की गई थी। एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेसवार्ता में बताया कि शुक्रवार 14 नवंबर 2019 को थाना शाहपुर क्षेत्र के जंगल ग्राम कमालपुर में गुड्डू उर्फ पंकज पुत्र स्व. जोगीदास निलासी कमालपुर थाना शाहपुर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। हत्या के अनावरण के लिए शाहपुर पुलिस की टीम गठित की गई थी। टीम ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया। इस सिलसिले में चार हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मु0अ0स0- 426/19 धारा-302 भादवि के साथ ही धारा 120 B (साजिश रचना)  भा.द.वि की बढ़ोत्तरी की गई है। एसएसपी अभिषेख यादव ने बताया कि अभियुक्त रवि व मृतक गुड्डू उर्फ पंकज सगे भाई हैं जिनके मध्य जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसके चलते अभियुक्त रवि ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुड्डू उर्फ पंकज ही हत्या की है। गिरफ्तार अभियुक्त रवि ने पूछताछ में बताया कि गुड्डू उर्फ पंकज का उसके दूसरे भाई जितेन्द्र की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था, जो उसे पसंद नही था।