खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बघरा कस्बे में छापेमारी की। टीम की छापेमारी से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया। छापेमारी की खबर दुकानदारों के बीच आग की तरह फैली। कइयों ने मौका देख शटर को गिरा दिया। फोन से एक दूसरे से टीम के जाने तक जानकारी करते रहे। देखते ही देखते मिठाई, परचून, मीट, अंडा की दुकानों के साथ-साथ रेडीमेंट गारमेंट्स, सर्राफ व मेडिकल स्टोर भी बंद कर भाग खड़े। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि बघरा के कुछ दुकानदारों की शिकायत मिली थी कि वे बिना लाईसेंस मीट का कारोबार कर रहे हैं। इसी आधार पर उक्त दोनों पर छापेमारी की गई उन्होंने बताया कि मर्गा मीट विक्रेता दीपक, राजू, सोन की दुकानों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने बताया कटडा मीट विक्रेता सलीम के यहां डीफ्रिज खराब मिला है। जिसे मीट नहीं बेचने की चेतावनी दी गई है। इससे पूर्व बघरा के दुकानदारों में खाद्य सुरक्षा टीम के साथ-साथ सेल टैक्स, जीएसटी टीम की छापेमारी की जोरदार अफवाह फैल गई और देखते ही देखते व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिराने शुरू कर दिए। अपरान्ह तीन बजे बघरा बस स्टैंड स्थित मार्किट व मैन बाजार पूरी तरह से बंद हो गया था तथा दुकानदार बाजार के नुक्कड़ पर खड़े होकर टीम के आने की राह देखते नजर आए। लेकिन जीएसटी व सेलटैक्स की टीम के न आने से दुकानदारों ने राहत की सांस ली।