उन्नाव गैंगरेप में आरोपियों को मृत्यु दंड देने की मांग को दिया ज्ञापन


मुज़फ्फरनगर । अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट द्वारा जिला अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन दिया गया ।
        उन्नाव में हुए अभक्ष्क जघन्य अपराध के आरोपियों/भेड़ियों के खिलाफ सर्व समाज मे गहरा आक्रोश है ज्ञापन के माध्यम से दल परिवार ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उन्नाव में गैंगरेप के बाद सारी हदों को पार करते हुए नवजात/बेटियों के शरीर के साथ दरिंदगी करने वाले मास के भूखे भेड़ियों को बिना किसी विलम्ब के सजाए फाँसी देने की मांग की है।
     दल अध्यक्ष संजय धीमान ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर कार्य करने वाली सरकार कहि जाती है का मोन रहना और ऐसी दिल दहलाने वाली घटनाओ के आरोपियों पर तत्काल  सजाए मोत का प्रावधान न देना ही आरोपियों को शरण देना  है और ऐसे मानव जात में छिपे भेड़िये घर ,गली मोहल्ले ,शहर,देश व राजनीति में अभिशाप है इन्हें मृत्यु दंड तत्काल दिया जाना आम जनमानस नारी शकि की लज्जा ,महिला को सर उठाकर जीने ओर आगे बेटियों की सुरक्षा हेतु बहुत जरूरी है।
      उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि आये दिन सभी थाना छेत्रो में इस तरह की घटनाएं होती रही है अपराध बड़े है थानों में निर्दोषो को फर्जी मुकदमे में डालकर जेलों में ठोकने का काम हो रहा है सभी जगह भरष्टाचार पनप रहा है थानों में मुंशियो का बोल बाला है ओर  सत्ताधारी दबंगो की /बदमाशो के द्वारा किये जा रहे निंदनीय गैंगरेप ,क्रोसिन डालकर नारी शक्ति को जलाया जा रहा है जिसपर सरकार और प्रशासन कोई दंडात्मक कार्यवाही नही की जा रही है आज हर  समाज का व्यक्ति राजनीति का सीकार हो रहा है इस लिए उत्तर प्रदेश सरकार से अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल  परिवार मांग करता है कि यन्नाव में दरिंदगी करने वाली सभी आरोपियों को केवल ओर केवल सजाए मोत दी जाए ताकि भविष्य में मानव रूप में घुशे मास के भेड़ियों की आगे किसी बहन,बेटी के साथ इस तरह का घिनोना काम करने की हिम्मत न हो ।
  ज्ञापन देने वालो में संजय धीमान अध्यक्ष,शशांक धीमान,पंडित सतीश शास्त्री,नितिन धीमान,राहुल धीमान सिमर्थी,गोरव विश्वकर्मा,नरेश विश्वकर्मा,प्रमोद धीमान,सूरज धीमान,संदीप बैंक वाले,दीपक धीमान,प्रदीप धीमान आदि मौजूद रहे।